कानपुर ब्रेकिंग
स्क्रैप व्यापारियों ने चौकी प्रभारी के ऊपर लगाए गंभीर आरोप
स्क्रैप व्यापारियों को कहना है चौकी प्रभारी द्वारा 5 हजार रुपए की जबरन मांग की जा रही है
पैसों न पर चौकी प्रभारी कई पुलिसकर्मियों द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है
स्क्रैप व्यापारी अतुल ठाकुर ने आरोप लगाते हुए बताया कि दिनांक 22.03.2025 को मेरी दुकान जाकर दुकान में घुसकर कर खोजबीन किया
मेरी दुकान के बाहर नई स्कूटी खड़ी थी जिसकी नंबर प्लेट बाइक एजेंसी से आई नहीं थी
फिर भी चौकी प्रभारी द्वारा स्कूटी का चालान कर दिया गया दुकान पर काम कर रहे युवक को जिप में बैठाकर थाने ले गए और युवकों को बेरहमी से पीटा पड़ोसी दुकानदार ने भीड़ देखकर पूछने आया तो उसको भी थाने ले जाकर दोनों युवकों का 151 का फर्जी चलान कर दिया
स्क्रैप व्यापारियों का आप है कि पैसों की मांग पूरी न करने पर लगातार कई महीनो से सभी लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है
जिसकी शिकायत स्क्रैप व्यापारियों ने एसीपी पनकी, डीसीपी साहब, कानपुर पुलिस कमिश्नर व IGRS के माध्यम से CM पोर्टल पर अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई
पुलिस अधिकारियों द्वारा स्क्रब व्यापारियों की कोई सुनवाई हुई
स्क्रब व्यापारी अतुल ठाकुर ने वीडियो के माध्यम से पुलिस उच्च अधिकारियों से कार्यवाही की मांग की और मजबूर होकर आत्महत्या करने, अपनी दुकान में आग लगाने की बात बोली ।
पूरा मामला थाना पनकी अंतर्गत चौकी इंडस्ट्रियल एरिया ।