कानपुर नगर थाना रेल बाजार छावनी मंडल के अंतर्गत लगभग भाजपा की 50 होल्डिंगो को अपमानित करके फाड़ा गया और जमीन में फेंका गया जो की पैरों के नीचे कुचल रही है जिसमें लोकप्रिय प्रधानमंत्री जी, मुख्यमंत्री जी, सांसद जी, विधानसभा अध्यक्ष जी, क्षेत्रीय अध्यक्ष जी, जिला अध्यक्ष जी,एवं अन्य सभी माननीय लोगों की फोटो लगी थी को अराजक तत्वों द्वारा बहुत बुरी ढंग से साजिश करके फाड़ दिया गया जिससे कि माहौल खराब हो सके यह अपराध की श्रेणी में आता है इसकी जितनी निंदा की जाए कम है।रेल बाजार थाना में छावनी मंडल भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मुकदमा दर्ज कराने हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया।उक्त थाने के अंतर्गत लगी भाजपा की होल्डिंग में प्रधानमंत्री जी, मुख्यमंत्री जी , सांसद जी, विधानसभा अध्यक्ष जी,माननीय क्षेत्रीय अध्यक्ष जी, जिला अध्यक्ष जी ,आदि माननीयों की लगभग 50 होल्डिंग को बड़ी बेरहमी से फाड़ने और जमीन पर पैरों से कुचलने हेतु फेकने के संबंध में आज दोपहर रेल बाजार थाने में मुकदमा दर्ज कराने हेतु सभी सम्मानित देवतुल्य कार्यकर्ता बंधु भारी से भारी मात्रा में पहुंचे।
2025-03-24