होली मिलन समारोह हुआ संपन्न
कानपुर। किदवई नगर इस्थित गीता पार्क में होली मिलन कार्यक्रम हुआ संपन्न।होली मिलन समारोह में लोगो ने चंदन अबीर गुलाल लगाकर बधाई दी।गीता पार्क में होली मिलन के कार्यक्रम के अवसर पर तरह के स्टाल लगाए गए। सुंदर झांकी और राधा कृष्ण के नृत्य भी प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर सभी वर्गो के लोग मौजूद रहे।जिसमे मुख्य रूप से किदवई नगर के विधायक महेश त्रिवेदी वार्ड १०० के पार्षद गिरीश बाजपई वार्ड ९२ के पार्षद अवधेश त्रिपाठी,बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष व कार्यक्रम सयोजक सोमनाथ तिवारी, सिटी चैनल की एंकर सुधा शुक्ला कुलगांव टाइम्स के सह संपादक अभिषेक मिश्रा,वीरेंद्र सिंह चौहान,अमित मिश्रा,वैभव शुक्ला,राहुल अवस्थी हिमांशु मिश्रा सचिन मिश्रा प्रदीप दीक्षित विष्णु शर्मा रामदेव शुक्ला दैनिक जागरण इंस्टीट्यूट के आशुतोष त्रिवेदी बाबू पांडे दीपक मिश्रा समेत अनेकों बीजेपी के नेता कार्यकर्ता पत्रकार और कानपुर के वरिष्ठ लोग मौजूद रहे