कानपुर
डीसीपी और एडीसीपी साउथ टीम ने 5 शातिर चोरों को अरेस्ट किया।
आरोपित ज्वैलर्स की बंद दुकानों,मकानों और वाहन चोरी करते थे।
पांचों आरोपी रेकी कर चोरी की घटनाओं को देते थे अंजाम।
पुलिस ने चोरी के गहने,वाहन और चोरी में प्रयुक्त लौह साबड़ बरामद की।
हनुमंत विहार थाना पुलिस ने 80 सीसीटीवी खंगालने के बाद चोरों को अरेस्ट किया।
हनुमंत विहार थाना पुलिस ने पांचों आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेजा।
चोरों की अरेस्टिंग में ऑपेरशन त्रिनेत्र अभियान की भूमिका अहम।
डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।