विश्व टी बी दिवस” पर एक पत्रकार वार्ता का आयोजन
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा द्वारा आज दिनांक 24 मार्च 2025 दिन सोमवार को दोपहर 3 बजे ” विश्व टी बी दिवस” पर एक पत्रकार वार्ता का आयोजन “सेवा का मंदिर”, आई.एम.ए. कार्यालय, 37/7, परेड में” किया गया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को डॉ. नंदिनी रस्तोगी, अध्यक्ष, आईएमए कानपुर, डॉ विकास मिश्रा,डॉ. विकास मिश्रा सचिव आई.एम.ए. कानपुर, सचिव आईएमए कानपुर, डॉ कुणाल सहाय उपाध्यक्ष, डॉ ए के मित्तल, वरिष्ठ क्षय रोग विशेषज्ञ एवं डॉ एम जे गुप्ता वरिष्ठ क्षय रोग विशेषज्ञ ने संबोधित किया। विश्व टीबी दिवस २४ मार्च को मनाया जाता है। ताकि दुनिया की सबसे घातक संक्रमण बीमारी, तपेदिक (टीबी) को तत्काल समाप्त करने की आवश्यकता पर जोर दिया जा सके टीबी दुनिया भर में लोगो को तबाह कर रही है जिससे गंभीर स्वास्थ्य समाजिक और आर्थिक परिणाम सामने आ रहे हैं।इस वर्ष का विषय है” हां हम तब को समाप्त कर सकते हैं प्रतिबद्ध हो, निवेश करें, परिणाम दें यह टीबी को समाप्त करने के लिए चल रहे प्रयासों पर विचार करने और समाजिक, राष्ट्रिय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत प्रतिबद्धता की प्रोत्साहित करने का अवसर प्रदान करता है जिसमें दवा प्रतिरोधी टीबी को बढ़ते खतरे का मुकाबला करना शामिल है।टीबी घटना दर 2015 में 237 प्रति 1,00,000 से 2023 में घट के 195 प्रति 1,00,00-00 तक 17-7% कम हुई है। टीबी सम्बन्धी मृत्यु में 21.4% की कमी आई है जो 2015 में 28 प्रति लाख से घटकर 22 प्रति लाख तक रह गई है। सही समय पर रोग को पहचानना (गाइनोसिस्ट करना) एवं उपयुक्त इलाज करना : इस समस्या को दूर करने के लिए भारत सरकार ने सही समय करता) एवं उपयुक्त इस समस्या को दूर करने के लिए नया कदम उठाया है सामाजिक एवं आर्थिक कारण, गरीबी कुपोषण टीबी की बिमारी में वृद्धि का कारण है