राजकीय आईटीआई पाण्डु नगर में रोजगार एवं अप्रेंटिस मेला तथा कौशल विकास प्रदर्शनी का भव्य आयोजन

 

 

कानपुर, 25 मार्च 2025 – प्रदेश सरकार की “सेवा, सुरक्षा व सुशासन” नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राजकीय आईटीआई पाण्डु नगर, कानपुर में त्रिदिवसीय रोजगार/अप्रेंटिस मेला एवं कौशल विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। यह आयोजन युवाओं को रोजगार और कौशल विकास के नए अवसर प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।दीप प्रज्वलन और स्वागत गीत से हुआ भव्य शुभारंभ कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा जिला महामंत्री संतोष शुक्ला, भाजपा जिला महामंत्री जितेंद्र शर्मा, संयुक्त निदेशक आर.के. मौर्या, नोडल अधिकारी नीति मिश्रा, नोडल प्रधानाचार्य श्री हरीश कुमार मिश्रा, आईटीआई बिल्हौर के प्रधानाचार्य मयंक मिश्रा एवं प्रधानाचार्य योगेश कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन एवं माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया।इस दौरान संस्थान की महिला प्रशिक्षार्थियों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत ने कार्यक्रम में एक आध्यात्मिक और प्रेरणादायक माहौल बना दिया।13 प्रतिष्ठित कंपनियों ने युवाओं को दिया सुनहरा अवसर, 227 अभ्यर्थी हुए चयनित इस रोजगार मेले में कानपुर एवं अन्य राज्यों की 13 प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया, जिनमें लोहिया कॉरपोरेशन, वंशल & वंशल, इंडस्ट्रियल इंस्ट्रूमेंट, शिवम स्प्रिंग, दुर्गा मैन्युफैक्चरिंग, अल्का इंटरप्राइजेज, पीएनबी मेटलाइफ इंश्योरेंस, कृष्णा मारुति, द गोल इंडिया, टाटा ऑप्टिव, जस्ट डायल और यज़की इंडिया जैसी नामी कंपनियाँ शामिल रहीं।वरिष्ठ अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति इस अवसर पर रोजगार/अप्रेंटिसशिप प्रभारी श्री श्रवण कुमार शुक्ल, अजय द्विवेदी, अमित दीक्षित, कौशल विकास मैनेजर मुकेश श्रीवास्तव, संजय सिंह, विवेक शुक्ला और रिज़वान अहमद सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन रितेश शुक्ला जी ने किया,जिन्होंने अपने कुशल संचालन से पूरे कार्यक्रम को प्रभावी और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *