भाजपा योगी सरकार के 8 वर्ष पूरे होने का उत्सव अंबेडकर जयंती तक मनाएगी
उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूरे होने पर मंगलवार को दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने केशव नगर स्थित भाजपा दक्षिण पार्टी कार्यालय में मण्डल अध्यक्षों एवं पार्टी के पार्षदों के साथ बैठक की।
उन्होंने कहा कि सभी पार्टी के सभी पार्षद एवं कार्यकर्ता घर घर संपर्क कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूरे होने पर योगी सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित लोगों तक पहुंच कर उनको सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने में मददगार बने। लाभार्थियों से योजनाओं को प्राप्त करने में होने वाली कठिनाइयों के बारे में जानकारी लें। पार्टी कार्यकर्ता जनता के सुख दुःख में उनके पारिवारिक सदस्य की तरह उनके साथ खड़े रहे। उन्होंने 28,29,30 मार्च और 6,7,8,9 अप्रैल को घर घर संपर्क अभियान में पूरी सामर्थ्य के साथ जुटने और प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के लिए क्षेत्र के प्रभावशाली लोगों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए ।
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की जमा पूंजी हैं। प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है। कार्यकर्ता सरकार की उपलब्धियां एवं नीतियों को घर-घर तक पहुंचाएं। जनता कार्यकर्ताओं को सरकार का नुमाइंदा मानती है और शिकायत व धन्यवाद भी कार्यकर्ताओं को देती है।
प्रमुख रूप से नेता सदन नवीन पंडित, संतोष साहू, अभिनव शुक्ला, डॉ अखिलेश बाजपेई, गिरीश बाजपेई, मंडल अध्यक्ष बिट्टू परिहार, दीपांकर मिश्रा,विनीत दुबे, दीपू पासवान,सनी जायसवाल, पार्षद निर्देश सिंह चौहान,विद्या वर्मा,शीलू कन्नौजिया, नीलम शुक्ला , मंजू पाल, सुधीर यादव, योगेंद्र सिंह, अनीता परमार, आलोक वर्मा, ओपी वर्मा, आदि लोग रहे!