कांग्रेस कमेटी ने किया प्रेस वार्ता का आयोजन भाजपा पर सदा निशाना

कानपुर. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में नवनिर्वाचित कानपुर महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता की अध्यक्षता में एक प्रेस वार्ता आयोजन किया गया वार्ता के दौरान वाइस चेयरमैन मीडिया प्रभारी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मनीष श्रीवास्तव हिन्दवी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के कुशासन के 8 साल पूरे हो गए हैं प्रदेश बदहाल है जनता बिहार है और सरकारी अपनी आत्म मुग्धता मैं खुद ही अपनी पीठ थपथपा रही है आंकड़ों की बाजीगरी योगी सच को छुपाने की कोशिश कर रहे हैं मगर प्रदेश में व्याप्त अराजकता कुशासन जंगल राज उनके हर झूठा को बेनकाब रहा है। पिछले 8 सालों में लगभग सरकारी परीक्षाओं में परिचय लिखे हुए 7 दिसंबर 2024 से नरेगा मजदूरों की 100 करोड़ से अधिक की मजदूरी बकाया है मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट इन्वेस्ट यूपी के कणॅ धार आई ए एस अभिषेक प्रकाश कमीशन खोरी में पकड़े गए। बहराइच में दंगों के समय प्रशासन और पुलिस की भूमिका संदिग्ध जीरो टारगेट की बात करने वाले योगी को यह बताना होगा कि कैसे यह प्रदेश अपराध प्रदेश में तब्दील हो गया। वार्ता के दौरान महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता वाइस चेयरमैन मीडिया प्रभारी कांग्रेस उत्तर प्रदेश मनीष श्रीवास्तव हिन्दवी, ग्रामीण अध्यक्ष संदीप शुक्ला, हर प्रकार अग्निहोत्री, भूधर नारायण मिश्रा, अतहर नईम, शंकर दत्त मिश्रा, नरेश चंद्र त्रिपाठी, कानपुर देहात जिला अध्यक्ष अमरेश सिंह गौड, अजय प्रकाश तिवारी, आदि लोग रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *