पश्चिम जोन पुलिस द्वारा परिवार परामर्श समिति के उत्साहवर्धन हेतु सम्मान समारोह आयोजित कर समिति के सदस्यों को फूल माला पहनाकर व पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया सम्मानित, साथ ही पुलिस परिवार परामर्श केंद्रों पर पुलिस द्वारा काउंसलिंग कर पति-पत्नी के जोड़ों के बीच समझौता कराकर लौटाई खुशियां*
*नई किरण बिखरे परिवारों को जोडने की एक उम्मीद*
आज दिनांक 27.03.2025 को पति-पत्नी की समस्याओं को सुनते हुए दोनों पक्षों की काउंसलिंग कर उनके आपसी मतभेदों को दूर कर राजी खुशी विदाई कराई गयी। सभी जोड़ों ने आपस में गिले सिकवे दूर कर एक-दूसरे को मिठाई खिलाते हुए पुष्प माला पहनाई, इस पर समिति द्वारा सभी जोड़ों की राजी खुशी विदाई करायी गयी और हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।
*हम आपके सुखद स्वस्थ्य पारिवारिक दाम्पत्य जीवन के अच्छे पलों के लिए प्रयासरत हैं , हमारे प्रयासों में सहयोग दें अपना परिवार सुखी परिवार बनाएं।*