कानपुर

 

रमजान माह के अंतिम जुम्मे की नमाज को लेकर आज शहर में कड़ी चौकसी रही। पुलिस के आलाअधिकारियों के साथ-साथ जिला प्रशासन के अफसरो ने भी सभी ईदगाहों व इबादत गाहो पर नजर रख्खी और कहीं भी किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए पूरी चौकसी बरती। आज सुबह से ही यतीम खाना ईदगाह बड़ी ईदगाह गदियाना ईदगाह बाबूपुरवा ईदगाह सुजानगंज मस्जिद के साथ-साथ सभी इबादत गाहों के आसपास पुलिस व आर ए एफ के जवानों की तैनाती की गई थी। सभी जगह पर पुलिस के आला अधिकारी पल-पल की नजर रख रहे थे। साथ ही नमाजियों की सुरक्षा के लिए भी इंतजाम किए गए थे।हर तरफ पुलिस ने इस कदर चौकसी की थी की कही कोई अराजक तत्व किसी भी तरह का कोई गलत काम ना करें जिस की नमाज के दौरान किसी तरह की गड़बड़ हो सके।पुलिस के आला अफसरो का कहना है कि रमजान माह के शुक्रवार यानी जुम्मे को होने वाली नमाज का विशेष महत्व होता है इस दिन को लेकर नमाजियों में एक अलग तरह के खुशी दिखाई देती है इसीलिए सभी मुस्लिम भाइयों से प्रशासन ने अपील की थी कि वह लोग शांतिपूर्ण ढंग से अपनी नमाज अदा करें और नमाज अदा करने के बाद अपने-अपने घरों को जाएं पुलिस अफसर का कहना है कि इस दौरान सभी को खास हिदायतें भी दी गई थी की कहीं कोई गड़बड़ होती है तो उसे आपसी सूझबूझ के साथ निपटाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *