कानपुर
हाथों में काली पट्टी बांधकर अदा की नमाज
अलविदा की नमाज पर सांकेतिक प्रदर्शन
केंद्र सरकार के वक्फ संशोधन बिल का विरोध
कानपुर में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की आवाहन पर हाथों में काली पट्टी बांधकर जुम्मे की नमाज अदा की गई बताते चलें कि मीडिया से बात करते हुए ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के फाउंडर मेंबर मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि केंद्र सरकार वक्फ बोर्ड के लिए बिल आ रही है, इसके विरोध में यह सांकेतिक प्रदर्शन किया जा रहा है क्योंकि यह अलविदा जुम्मे की नमाज है, रमजान का महीना खत्म हो रहा है ऐसे में सभी मुस्लिम समुदाय एवं संगठन की अपील पर शांतिपूर्ण तरीके से मुस्लिम समझाया अपना विरोध जाहिर कर रहा है, बता दे कि उधर लोकल इंटेलिजेंस रिपोर्ट के आधार पर कानपुर में जगह-जगह मस्जिदों के बाहर पुलिस अलर्ट रही और ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई, साथ ही साथ पुलिस अधिकारियों ने शहर काजी समेत अन्य मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ बैठक कर शांतिपूर्ण ढंग से जुम्मे की नमाज अदा करने की अपील की थीं, जिसको देखते हुए सभी ने हाथों पर काली पट्टी बांधकर अलविदा की नमाज अदा की