*गर्मी ने कराया जून माह का एहसास,तापमान ने तोड़ा 22 वर्षों का रिकॉर्ड,इस बार दोगुने होंगे गर्मी के दिन*
कानपुर समेत आसपास के इलाकों में मार्च माह में ही गर्मी का असर दिखने लगा है। पिछले कुछ दिनों से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। टेंप्रेचर बढ़ने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।बाहर निकलने पर गर्म लू के थपेड़ों का एहसास होने लगा है। वही तेज गर्म हवाओ के चलते लोगों का सड़क पर चलना भी दुश्वार होता जा रहा है।मार्च माह में जून की गर्मी महसूस होने लगी है।तापमान ने अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया । 22 वर्ष पहले मार्च माह में तापमान 40 डिग्री के पास पहुंचा था।
*सर्द हवाएं न चलना बना गर्मी बढ़ने का कारण*
सर्दी के सीजन में इस बार ज्यादा ठंड नहीं हुई।पश्चिमी विक्षोभ गुजरने के दौरान भी सर्द हवाएं नहीं चली। पिछले दिनों तेज हवाएं चलने की संभावना थी लेकिन हवाओ की गति महज 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे रिकॉर्ड की गई।वही अब आसमान साफ रहने की वजह से सीधी धूप का असर गर्मी बढ़ा रहा है।तेज गर्म हवाओ ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है।
*न्यूनतम तापमान बढ़ने से रात में बढ़ सकती है गर्मी*
पिछले एक सप्ताह से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।गुरुवार को न्यूनतम पारा 16.4 रिकॉर्ड हुआ वही शुक्रवार दोपहर तक टेंप्रेचर 15 डिग्री के आस पास बना हुआ है।अगले दो तीन दिनों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री के करीब पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। लगातार बढ़ रहे न्यूनतम तापमान और तेज गर्म हवाओ की वजह से रातें भी गर्म हो सकती है।
*तापमान सामान्य से 6 डिग्री ज्यादा*
कड़ी धूप और तेज हवाओ ने पारा बढ़ा दिया । तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया जो सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है।अगले दो दिनों तक तेज हवाओ का दौर जारी रहने का अनुमान है।मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है।
*हल्के बादल बेअसर,जारी रहेगा गर्मी का सितम*
मौसम वैज्ञानिक डॉ एस एन सुनील पांडे का कहना है कि कानपुर में तेज धूप है लेकिन आस पास के कुछ जिलों में हल्के बादल छाए है हालांकि फिर भी इसका असर तापमान पर नहीं पड़ेगा।तापमान में वृद्धि का सिलसिला जारी रहेगा।तेज और गर्म हवाएं चलती रहेंगी। जिससे गर्मी से निजात अभी नहीं मिल सकेगी।
*दोगुने होंगे गर्मी के दिन*
गर्मी के सीजन में गर्मी के दिन आम तौर पर 5 से 6 दिन होते है लेकिन इस इनकी संख्या दोगुनी होने का अनुमान है। मौसम वैज्ञानिक डॉ एस एन सुनील पांडे ने बताया कि इस बार गर्मी के दिन 10 से 12 दर्ज हो सकते है। पिछले वर्षों की अपेक्षा गर्मी का असर भी दोगुना होने की संभावना है।