सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन राष्ट्रीय कार्यालय में रोज़ा इफ्तार,मुल्क में अमन चैन और खुशहाली के लिए दुआ।
कानपुर। रमजान का पाक महीना चल रहा है, मुसलमानों के नज़दीक इस महीने की बड़ी अहमियत है, रोज़ा और नमाज तथा दूसरी नफ़िल इबादतों के जरिए इस महीने में अल्लाह को याद किया जाता है, मज़हब ए इस्लाम में,भूखे को खाना खिलाना और प्यासे को पानी पिलाना बड़ी अहमियत रखता है, पैगंबर ए इस्लाम हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम ने,कई मौकों पर लोगों को भूखों को खाना खिलाने और प्यासे को पानी पिलाने तथा जरूरतमंद की जायज़ जरूरत को पूरा करना,बेहतरीन इबादत बताया है,यूं तो हर दिन इस काम को करने की अहमियत है, लेकिन रमज़ान में इसका सवाब कई गुना हो जाता है, इसलिए रमजान में लोग इस तरह के आयोजन अधिक करते हैं,रमजान के महीने में रोजदारों को रोज़ा अफतार करवाने का बड़ा महत्व है,इसी क्रम में,फिरोजाबाद में, सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन, राष्ट्रीय कार्यालय कानपुर नगर में, रोज़ा इफ्तार का आयोजन किया गया,जिसमें सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन राष्ट्रीय अध्यक्ष, सूफी मोहम्मद कौसर हसन मजीदी की अगुआई में,सूफी खानकाह एसोसिएशन के प्रमुख पदाधिकारी शामिल हुए,रोज़ा इफ्तार से पहले खुसूसी दुआ की गई जिसमें, तमाम आलम ए इंसानियत की भलाई खास तौर पर मुल्क में अमन चैन और खुशहाली तथा हिंदू मुस्लिम एकता और भाईचारे के लिए दुआ की गई,इस मौके पर, सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन उत्तर प्रदेश इकाई संगठन सचिव,नफीस अहमद, स्टूडेंट विंग ज़िला अध्यक्ष अशरफ वारसी,शीबू खान,अमन सलमानी, चांद पत्रकार,सहित अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।