दिनांक 29-03-2025 को मुख्य विकास अधिकारी, श्रमती दीक्षा जैन के द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय ग्रीन पार्क स्टेडियम में नव निर्मित 80 शैय्या युक्त छात्रावास का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 80 शैय्या युक्त छात्रावास के निर्माण का कार्य में यह पाया गया कि किचेन के सिंक में जो पाइप लगा नहीं पाया गया, जिसे सिंक में लगाये जाने के निर्देश दिये गये। अलमारियों के बीच में जो गैप है, उसमें रंगाई-पुताई नहीं की गयी है, जिससे दीमक लगने की संभावना है। प्रकाश व्यवस्था हेतु लगाये गये कुछ बल्ब खराब हैं। एक खिड़की टेढ़ी पायी गयी, जिसकी नियमानुसार कटौती किये जाने की आवश्यकता है। प्रथम तल की बाल्कनी में पाइप लाइन में सपोर्ट नहीं लगाया गया है।

 

मुख्य विकास अधिकारी महोदया के द्वारा निरीक्षण में पायी गयी कमियों को तत्काल पूर्ण कराये जाने के निर्देश कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लि0, इकाई-10 को दिये गये। निरीक्षण के दौरान अधि०अभि० प्रा०ख०, लो०नि०वि०, व खेल विभाग से उप क्रीड़ा अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *