लोगों की जान बचाने वाले खुद ही हो गया हादसे का शिकार तो क्षेत्र में मच गया हाहाकार

 

कानपुर, चौबेपुर लोगों के लिए भगवान सिद्ध होने वाला एम्बुलेंस चालक खुद ही हादसे का शिकार हो गया. जिसमे फंस कर वह खुद दूसरों की मदददत का इंतजार करता रहा अंत में उसकी उसी एम्बुलेंस में सांसे थम गई. जानकारी पर पुलिस और आस पास के लोगों मौके पर पहुँचे मगर एम्बुलेंस चालक की जान जा चुकी थी.

 

चौबेपुर सीएचसी हॉस्पिटल की थी एम्बुलेंस 108 की सूचना पर हुई थी रावना

 

 

कानपुर, घटना के बाद पुलिस और सीएचसी हॉस्पिटल के कई डॉक्टर और कर्मचारी भी मौके पर पहुँचे और पुलिस पूछताछ के दौरान सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि 108 पर सूचना आई थी जिस पर एंबुलेंस चालक गाड़ी लेकर रवाना हुआ था और हादसे का शिकार हो गया. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

 

क्षेत्र में एक दुखद घटना घटित हुई, जहाँ एक तेज रफ्तार अनियंत्रित एंबुलेंस खाई में गिर गई। यह घटना चौबेपुर बेला रोड के दिलीप नगर गांव के पास की है, जहाँ एंबुलेंस के चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

 

एम्बुलेंस चालक गाड़ी में था अकेला वरना हो जाता बड़ा हादसा

 

कानपुर, पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह पता चला की एम्बुलेंस चालक गाड़ी में अकेला था वैसे दो लोग गाड़ी में हमेशा रहते थे लेकिन रविवार होने की वजह से साथी आज नहीं आया और चालक एम्बुलेंस में कोई मरीज भी नहीं था अगर मरीज होता तो उसके साथ तीमारदार भी रहते तब वाहन हादसे का शिकार होती तो बड़ी घटना हो सकती थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *