कानपुर ,
यात्रियों के लोड को देखते रेलवे प्रशासन ने स्पेशल ट्रेन चलाने का किया फैसला
1 अप्रैल से कानपुर सेंट्रल और गोविंदपुरी से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
लेट लतीफी के चलते यात्री हो रहे परेशान
गर्मी के चलते यात्रियों के लोड को देखते रेलवे प्रशासन ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया जो 1 अप्रैल से कानपुर सेंट्रल और गोविंदपुरी से चलेंगी ।
गर्मियों की हो रही छुट्टियां के साथ-साथ त्योहारों पर बढ़ते लोड को लेकर रेल मंत्रालय ने अलग-अलग जगह से ट्रेनों का संचालन शुरू किया है।रेलवे ने गर्मियों में लोड ज्यादा बढ़ने को ध्यान में रखते हुए कई नई स्पेशल ट्रेन चलने का निर्णय लिया है।इन ट्रेनों को कानपुर सेंट्रल तथा गोविंदपुरी स्टेशन से संचालित किया जाएगा।इन सभी स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों को हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाएंगी।ट्रेन के चलने के ठीक पहले तक सीट खाली है तो यात्रियों को उसे बुक करने की व्यवस्था की गई है।कानपुर सेंट्रल स्टेशन, गोविंदपुरी स्टेशन तथा अनवरगंज से चलने वाली ट्रेनों में यात्रियों के बढ़ते लोड को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त कर दी हैं। गंगा घाट पर पर चल रहे ट्रैक मेंटेनेंस तथा कई स्टेशनो पर चल रहे विकास कार्यों को देखते हुए रेल प्रशासन ने कानपुर सेंट्रल आने वाली ट्रेनों को डायवर्ट किया है इस डायवर्जेंन का असर दिल्ली, हावड़ा,लखनऊ,मुंबई, गोरखपुर के साथ-साथ अन्य कई जगहों को जाने वाली ट्रेनों पर भी पड़ा है। रेल प्रशासन द्वारा चलाई गई कई स्पेशल ट्रेनों तथा पूर्व से चल रही ट्रेनों की लेट लतीफी हो रही है जिसका सीधा असर यात्रियों पर पढ़ रहा है।ट्रेन की लेट लतीफी की वजह से यात्रियों को कई समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है ।कभी पेयजल की समस्या तो कभी बाथरूम में पानी की समस्या हो रही है। इसकी शिकायत यात्रियों द्वारा ट्यूटर पर करने के साथ ही शिकायत पुस्तिका में भी दर्ज कराई जा रही है।