विषय- *प्रधानमंत्री, गृहमंत्री एवं रक्षा मंत्री का सामूहिक पुतला मोर्चा अध्यक्ष भानू सहाय ने फूंका*।
सत्रह मार्च को बुंदेलखंड राज्य निर्माण का समर्थन नहीं करने वाले नौ सांसद जिसमें झांसी, सागर, बांदा, जालौन, छतरपुर, हमीरपुर, दमोह, खजुराहो, टीकमगढ़ एवं दतिया के सामूहिक पुतले फूंके गए थे। पुतला फूंके जाते समय कहा गया था कि पंद्रह दिन में अगर अखंड बुंदेलखंड की मांग नहीं उठाएंगे तो यह माना जाएगा की सभी सांसद चाहते है कि प्रधानमंत्री, गृहमंत्री एवं रक्षा मंत्री का पुतला फूंकें।
बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा ने अनेक बार मांग की है कि सभी सांसद लोक सभा में मांग रखे एवं प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर बुंदेलियों की भावना से अवगत करवाईएं। अपनी पूर्व घोषणा के अनुसार पंद्रह दिन गुजरने पर भी सांसदों द्वारा सदन में मांग नहीं उठाने पर मोर्चा अध्यक्ष भानू सहाय ने सामूहिक तीन पुतले फूंक दिए।
पुतला फूंके जाते समय पुनः घोषण की गई कि अगले लोकसभा सत्र के प्रारम्भ होने पर नौ सांसदों एवं बीच सत्र में प्रधानमंत्री, गृहमंत्री एवं रक्षा मंत्री के पुतले फूंके जाएंगे।
अभी भी समय है अखण्ड बुंदेलखंड के नौ सांसदों को बुंदेलखंड पृथक राज्य निर्माण का समर्थन करना चाहिए।
भानू सहाय अध्यक्ष
बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *