जिलाधिकारी ने नगरीय हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर का किया औचक निरीक्षण
कानपुर जिलाधिकारी श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह ने गुप्तार घाट स्थित नगरीय हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर का आज सुबह औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि सुबह 10:30 बजे तक कोई भी मरीज उपचार हेतु सेंटर नहीं पहुंचा था।इस स्थिति को गंभीर मानते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि हेल्थ सेंटर की क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए ताकि अधिक से अधिक नागरिक इसकी सेवाओं का लाभ उठा सकें। गुणवत्ता पर विशेष जोर
सिर्फ प्रचार ही नहीं, बल्कि जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट रूप से कहा कि सेंटर पर आने वाले हर मरीज को गुणवत्तापूर्ण उपचार उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा कि हेल्थ सेंटर पर सभी आवश्यक सुविधाएं एवं स्टाफ सक्रिय रूप से कार्य करें।इसके साथ ही, स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि जागरूकता अभियान चलाकर स्थानीय नागरिकों को सेंटर की सुविधाओं से अवगत कराया जाए।इस औचक निरीक्षण से यह स्पष्ट है कि जिला प्रशासन अब नगरीय स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और उपलब्धता को लेकर अधिक सजग और सक्रिय हो रहा है। आने वाले दिनों में यदि प्रचार-प्रसार प्रभावी ढंग से किया गया, तो निश्चित रूप से क्षेत्र के लोग इस सेंटर से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे।