जिलाधिकारी ने आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को बाँटी साईकिल

 

कानपुर, जिलाधिकारी द्वारा शनिवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, चुन्नीगंज में आर्थिक रूप से कमजोर 51 छात्राओं को साइकिल, स्कूल बैग और स्टेशनरी वितरित किया गया। छात्राए साईकिल और किट पाकर ख़ुशी से झूम उठी जिलाधिकारी ने सभी छात्राओ के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी को शुभकामनायें दी.

 

 

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह वा मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन की उपस्थिति में शनिवार को राजकीय बालिका इटंर कालेज चुन्नीगंज में आर्थिक रूप से कमजोर 51 छात्राओं को साईकिल स्कूल बैग और स्टेशनरी का सामान दिया गया वही साईकिल और किट पाकर छात्राओ के चहेरे खिल उठे, जिलाधिकारी ने सभी छात्राओ को शुभकामनायें दी और उनके उज्ववल भविष्य की कामना करते हुए उनको बधाई दी. जिलाधिकारी ने छात्राओं से बातचीत के दौरान कहा कि बेटियां लड़कों से आगे बढ़ रही है आप लोगों को भी मन लगाकर पढ़ाई करनी है और अपने मां-बाप का नाम रोशन करना है सरकार द्वारा छात्राओं के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है. जिनका समय समय पर वो लाभ लेती रहे और पढ़ाई को लेकर सजग रहे. मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा (C D O)जैन की तरफ इशारा करते हुए कहा कि यह भी एक लड़की है और पढ़ लिखकर आज आईएएस अफसर है और आपके कानपुर में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनात है, आपको भी इनकी तरह मेहनत करना है इनकी तरह एक आईएएस या आईपीएस अधिकारी बनना है जिससे आपके माता-पिता का नाम रोशन होगा, जिस क्षेत्र में जिस जिले में आप रहते हैं उसे क्षेत्र और जिले का भी नाम रोशन होगा, आप सभी को मैं शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि आप लोग मेरी बात का विशेष ध्यान देंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *