कानपुर से ज्वाला माता मंदिर में 56 व वार्षिक मोहत्सव
श्री ज्वाला माता सेवा समिति द्वारा 56 व विशाल भंडारा हवन पूजन भव्य श्रृंगार भजन कीर्तन v56 भोग
कानपुर मुस्लिम क्षेत्र में विराजमान श्री मां ज्वाला माता मंदिर मे हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी नवरात्रि के 9 दिन मां ज्वाला मां का भव्य श्रृंगार वह भजन कीर्तन होता रहता है रामनवमी के दिन हवन पूजन विशाल भंडारा वह शाम को बाबा दिव्य श्रृंगार 56 भोग भजन कीर्तन महा आरती का आयोजन होता आया है कानपुर के चमनगंज क्षेत्र में विराजमान श्री मां ज्वाला माता साक्षात ज्वाला जी से विराजमान कानपुर में हुई है और यहां दूर-दूर से वक्त अपनी मुरादे लेकर आते हैं और मां कभी की मुरादे अवश्य पूरी करते हैं मां का प्रतिदिन भक्त श्रृंगार होता है माता रानी को लहंगा पहन कर सोना चांदी के आभूषण माता रानी का प्रिये भोग पेड़ा व पान माँ को चढ़ाया जाता रामनवमी के दिन शाम को मीठे मीठे भजनों द्वारा भजनों की प्रस्तुति ढोल नगाड़ों के साथ छप्पन भोग लगाया जाता है जिनका मंदिर है वह दिल्ली से अपने परिवार के साथ मां ज्वाला मां के दरबार में नवरात्रि को आती है बिरजोदेवी पूनम किसन हानि विजय कुमार बस अभी भक्तगण उपस्थित रहे
श्री ज्वाला माता सेवा समिति (अध्यक्ष)
विजय कुमार