दिनांक 9 अप्रैल 2025

 

*सपा पीडीए थिंक टैंक की बैठक*

 

*सपा पीडीए मिशन अभिभावको पर बस्ता किताबों की समस्याओं का आकंलन लोकसभा में 1000 बूथों पर सर्वेक्षण कर गंभीर चिंता जताई*

 

*भाजपा संस्कारों से हटकर असंसदीय विचारों पर आगे बढ़ रही*

 

*धार्मिक जुलूसो में असंस्कारो से भाजपा ने जनता को कष्ट पहुंचाया*

 

*सपा सरकार में धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक नहीं थी सपा पीडीए मिशन की बढती ताकत देखकर भाजपा नेता अमर्यादित विचारों से खींझ मिटा रही*

 

*सपा 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती 78 वार्डों के बूथों पर मनाई जाएगी*

*हाजी फजल महमूद*

 

कानपुर बुधवार समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर पीडीए मिशन की थिंक टीम की बैठक शाम 4:00 बजे सपा कार्यालय साथ नवीन मार्केट परेड में महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में आरंभ हुई।।

 

 

बैठक को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा कि स्कूलों द्वारा अभिभावकों को बस्ता पुस्तकों की कीमते बेतहाशा चढ़ा बढ़ाकर विक्रय करके गार्जियन की जेब काटी जा रही है इस पर सपा पीडीए मिशन की सर्वेक्षण टीम ने लोकसभा 2024 में 1000 बूथों पर सर्वेक्षण कराकर भाजपा सरकार को पत्र भेजा था तथा आपके सम्मानित अखबार में प्रकाशित भी किया था पीडीए सर्वेक्षण टीम ने कहा था कि कानपुर महानगर व आसपास के साढे 5सौ से अधिक सी.बी.एस.सी तथा अंग्रेजी माध्यम के स्कूल हैं जहां 4000 से लेकर ₹8000 मूल्य तक बस्ता किताबें अप्रत्यक्ष व प्रत्यक्ष रूप मे बिक्री की जाती है तथा आर्ट पेपर 13 बाई 19 का एक रिम ₹400 तथा इससे बड़ा साइज 7 से 800 रुपए रिम अच्छी क्वालिटी का आता है प्रिंटिंग चार्ज भी ज्यादा नहीं है पुस्तके ₹30 से अधिकतम ₹60 में प्रिंटिंग हो जाती है लेकिन छात्रों के अभिभावक को ₹200 से लेकर ₹600 तक मूल छपवाकर पुस्तक दी जाती है इस पर अभिभावकों के ऊपर बढ़ती महंगाई में भारी जेब काटी जा रही है सपा पीडीए इस बात पर चिंता व्यक्त करती है कि प्रिंटिंग प्रेसों की बैठक बुलाकर पुस्तकों के मूल्यों का निर्धारण किया जाए अन्यथा अभिभावक लुटता रहेगा

 

सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में आगे कहा कि भाजपा नेता और कार्यकर्ता संस्कारों से हटकर असंसदीय शब्दों का सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी के लिए कहकर असंसदीय विचारों से लिप्त होकर आगे बढ़ रहे हैं जिसे 2027 में जनता उनके और असंसदीय विचारों का जवाब देकर परिवर्तन का संदेश देगी

 

सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में आगे कहा की भाजपा धार्मिक कार्यक्रमों में संस्कारों से हटकर जनता के मनोभाव पर चोट कर रही है जबकि सपा सरकार में किसी भी धार्मिक कार्यक्रमों पर कोई हस्तक्षेप न करके संसदीय परंपरा तथा डॉक्टर अंबेडकर की नीतियों को लेकर आपसी सौहार्द को मजबूत किया था

 

सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने आगे कहा कि सपा पीडीए मिशन की बढती ताकत को देखकर अमर्यादित व्यवहार की ओर बढ़ रही है और अपने असंसदीय विचारों के कारण पीडीए से खींच मिटा रही है जिसे जनता उनका मंथन कर परिवर्तन की तैयारी में जुट गई है।।

बैठक मे प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद, प्रदेश सचिव के के शुक्ला,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू, महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर,रजत मिश्रा,राम कुमार सविता, सुलेखा यादव,शादाब आलम, दीपक खोटे,मुमताज मंसूरी शाकिब अब्बासी आदि लोग मौजूद रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *