कानपुर
पॉश इलाके में खुल रहे शराब ठेके के खिलाफ सड़क पर उतरी यूपी सरकार की मंत्री और विधायक।
उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ल और भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी ने शराब ठेका खुलने का जताया विरोध।
पॉश इलाके किदवई नगर संजय वन के पास खुल रहे शराब ठेके के खिलाफ कई दिनों से जनता कर रही थी विरोध।
शराब ठेके के विरोध से सैकड़ों की संख्या में सड़क पर उतरी जनता विधायक बोले नहीं खुलेगा ठेका।
पूरे शहर में शराब ठेकों के विरोध में जगह जगह चल रहे है प्रदर्शन।
किदवई नगर थाना क्षेत्र के संजय वन इलाके का मामला।