रोडवेज प्रबंधन की प्राथमिकता यात्रियों को सकुशल उनके गंतव्य तक पहुचांना

 

गंगापुल में रेलवे के पेचवर्क से रोडवेज पर नही पड़ा यात्रियों का एक्स्ट्रा लोड

 

कानपुर ,

 

गर्मी की छुट्टियों में आवागमन की व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने और यात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रोडवेज प्रबंधन ने कानपुर से दर्जनों नई गाड़ियों का संचालन शुरू किया है। इन बसों के माध्यम से यात्री अपने अपने गंतव्य की ओर सुगमता पूर्वक रवाना हो सकेंगे ।

जब पंकज जी से पूछा कि गंगा घाटपुल पर रेलवे का टाइप चैनल स्लीपर डाले जा रहे है ,जिस कारण रेलवे के यात्रिओ का लोड रोडवेज पर पड़ा होगा तब छेत्री सहायक प्रबंधक ने बताया कि उससे कोई खास फर्क नही पड़ा , क्योकि उन्नाव , लखनऊ के रूट के यात्रिओ कोही ज्यादा समस्या आई है ।

शहर के टाट मिल चौराहे के पास स्थित अंतरराज्यीय बस स्टैंड झकरकटी से चल रही इन बसों का संचालन कन्नौज से लेकर दिल्ली लखनऊ गाजियाबाद फिरोजाबाद अलीगढ़ मेरठ समेत कई अन्य जनपदों के लिए संचालित की जा रही हैं। इन बसों के संचालन का मुख्य उद्देश्य है कि गर्मी की छुट्टियों में पड़ने वाले लोड को काम किया जा सके और यात्रियों को भी सुविधा उपलब्ध हो सकें। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज तिवारी ने बताया कि रोडवेज प्रबंधन द्वारा दर्जनों नई बसें उपलब्ध कराई गई हैं। यह सभी बसें झकरकटी बस स्टैंड से चल रही हैं इनमें से कुछ बसों का संचालन चुन्नीगंज व फजलगंज बस स्टेशन से भी किया जा रहा है। शहर के यात्रियों को कहीं भी जाने में तथा बाहर से आने वाले यात्रियों को कानपुर आने में किसी भी तरह की दिक्कत ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। झकरकटी बस स्टैंड से लगभग रोजाना लगभग 1500 बसों का संचालन किया जाता है।यह सभी बसें अंतरराज्यीय हैं दिल्ली हरियाणा समेत कई अन्य प्रदेशों के लिए यहां से बसें संचालित की जाती हैं।सहायक क्षेत्र प्रबंधक ने सड़कों पर खड़ी होने वाली बसों के संदर्भ में बताया कि झकर कटी बस स्टैंड के बगल में बन रहे मेट्रो स्टेशन के चलते बस स्टेशन में जगह का अभाव हो गया है ।जिसकी वजह से रोडवेज की बसें मुख्य सड़क पर किनारे खड़ी होती हैं और वहीं से यात्रियों को लेकर जाती हैं। प्रयास किया जा रहा है कि रोडवेज बसों की वजह से किसी भी तरह का कोई जाम ना लगे और शहर का यातायात भी सुचारू रूप से चला रहे तथा बसों का संचालन भी होता रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *