कानपुर
चलती बाइक बनी आग का गोला युवक कूद कर बचाई जान, वीडियो वायरल
कानपुर, काकादेव में एक चलती बाइक अचानक आग का गोला बन गई, युवक ने किसी तरह से कूद कर अपनी जान बचाई राहगीरों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली आग आग से बाइक जलकर पूरी तरह से राख़ हो गई थी आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
काकदेव थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर निवासी अभिषेक ने बताया कि वह किसी काम से रावतपुर गए थे काम खत्म करके वह घर जा रहा था तभी अचानक बाइक में आग लग गई देखते ही देखते आग ने बाइक को पूरी तरह से अपनी चपेट में कर ले लिया किसी तरह से उसने बाइक से कूद कर अपनी जान बचाई राहगीरों ने बाइक पर पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन बाइक पूरी तरह से जलकर राख़ हो गई,युवक का कहना है कि बाइक में आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका है वही काकादेव थाना प्रभारी मनोज भदौरिया ने बताया कि 112 पर सूचना प्राप्त हुई थी मौके पर जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचती तब तक आग बुझ चुकी थी चालक पूरी तरह से सुरक्षित है आगे की कार्रवाई की जा रही है।