सब्जी लेने गए किसान को तेज़ रफ्तार कार ने उड़ाया उपचार के दौरान हुई मौत
कानपुर,सचेंडी में घर से सब्जी लेने गए किसान को हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, टक्कर लगने किसान गंभीर रूप से घायल हो गया, सूचना पर पहुंचे परिजन उन्हें उपचार के लिए पास की निजी अस्पताल ले गए, जहां से डॉक्टर ने उन्हें हैलट हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया, वहीं उपचार के दौरान बुजुर्ग की शुक्रवार को मौत हो गई, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
सचेंडी थाना क्षेत्र के सम्भरपुर गांव निवासी नयन सिंह किसान ने परिवार में पिता उमाशंकर( 65) वर्ष एक भाई रूप सिंह है नयन सिंह ने बताया कि पिता के साथ ही सभी लोग किसानी करते है, रात करीब 9:00 बजे पिता सब्जी लेने के लिए रौतेपुर बाजार गए थे, सब्जी लेकर वह घर लौट रहे थे तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनको टक्कर मार दी, टक्कर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए, राहगीरों ने पिता के पास मिले मोबाइल से घटना की जानकारी परिजनों को सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और 112 नंबर डायल कर घटना की सूचना पुलिस को दी, इसके बाद पुलिस ने पिता को उपचार के लिए पास के निजी अस्पताल ले गए जहां से डॉक्टर ने हालत गंभीर होने की बात कह कर उन्हें हैलट हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया, शुक्रवार सुबह उपचार के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई वहीं पुलिस ने शव का कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, सचेडी थाना प्रभारी दिनेश कुमार बिष्ट ने बताया कि परिवार की ओर से अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी,