छात्राओं ने गायन एवं नृत्य की दी प्रस्तुतियां
शंकर अति प्रचंड व काहे छेड़े छेड़े पर नृत्य प्रस्तुत कर दिखाई प्रतिभा
दयानंद गर्ल्स डिग्री कॉलेज के सभागार में सांस्कृतिक परिषद द्वारा एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने गायन एवं नृत्य की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का प्रारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर बदरा निगम एवं डायरेक्टर प्रोफ़ेसर अर्चना वर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया ।शंकर अति प्रचंड गीत पर छात्रा जानवी बक्शी ने तथा आस्था पांडे ने काहे छेड़े छेड़े पर नृत्य प्रस्तुत कर सभागार में सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्रा अभिव्यंजना सिंह ,अनुष्का पाल , हिया, श्रेया, ने लोग गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की संयोजिका प्रोफ़ेसर संगीता श्रीवास्तव ने सबका स्वागत किया । इससे वन संचालन डा॰ शिप्रा श्रीवास्तव ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रोफ़ेसर रुचिमिता पांडे, डॉ वंदना , डॉ मंजुला श्रीवास्तव प्रोफ़ेसर विजय तिवारी , डॉ अर्चना दीक्षित डॉ रंजना प्रकाश डॉ निशांत सिंह डा मुकुलीका हितकारी ने विशेष योगदान दिया।