कानपुर
हनुमान जन्मोत्सव पर भक्तों की भीड़ ने धार्मिक उत्साह का प्रदर्शन किया
पुलिस रही मुस्तैद, सीसीटीवी से हुई मंदिरों की निगरानी
हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर कानपुर के मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। हनुमान मंदिरों में भक्तों ने दर्शन, पूजा-अर्चना और भंडारों में प्रसाद ग्रहण किया। कई मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें देखी गई।
हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर कानपुर के प्रसिद्ध हनुमान मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। कुढ़नी के संकट मोचन हनुमान मंदिर में भक्तों की एक किलोमीटर लंबी कतार देखी गई। पनकी धाम और अन्य मंदिरों में भी सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ जुटी रही।
कई मंदिरों में सुंदरकांड पाठ, हवन-पूजन और भजन-कीर्तन जैसे धार्मिक आयोजनों का आयोजन किया जा रहा है। मंदिरों में भंडारे का भी आयोजन किया गया, जहाँ भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।
कानपुर के मंदिरों में हनुमान जन्मोत्सव पर भक्तों की भारी भीड़ ने धार्मिक उत्साह का प्रदर्शन किया।
आपको बताते चलें कि पनकी स्थित पनकी धाम मंदिर में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें नजर आईं। वहीं कमला टावर स्थित श्री सालासर बालाजी मंदिर में भगवान को सवामणी प्रसाद का भोग अर्पित किया गया और भक्तों ने सुंदरकांड का पाठ कर सुख समृद्धि की कामना की।
वहीं दक्षिनेश्वर हनुमान मंदिर और कंपनी बाग स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में भी भक्तो का सुबह से ही तांता देखने को मिला। कतार में लग कर भक्तो ने अपनी अपनी बारी से श्री राम भक्त हनुमान के दर्शन किये।
हनुमान जी जल्द प्रसन्न होने वाले देवता हैं। हनुमान जन्मोत्सव पर इनकी विशेष पूजा बहुत ही फलदायी मानी जाती है। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर हनुमान जी को जनेऊ जरूर अर्पित करना चाहिए। हनुमानजी अपने कंधे पर मूंज का जनेऊ धारण करते हैं। यदि आपको किसी कार्य में लगातार असफलता मिल रही है तो हनुमान जी को जनेऊ चढ़ाएं। जनेऊ चढ़ाने से दुर्भाग्य से मुक्ति मिलती है।
हनुमान जन्मोत्सव पर भगवान हनुमान जी की विशेष रूप से पूजा की जाती है। शुभ मुहूर्त में बजरंगबली की पूजा करने से विशेष शुभफलों की प्राप्ति होती है।
– कमिश्नरेट पुलिस रही मुस्तैद
हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर पुलिस ने भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये। सुबह से ही अधिकारियों ने मंदिरों का निरिक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साउथ, सेंट्रल, ईस्ट और वेस्ट जोन में आने वाले सभी प्रमुख हनुमान मंदिरों में पुलिस बल को तैनात किया गया। सीसीटीवी से मंदिरों की निगरानी की गई। किसी भी भक्त को दर्शन में दिक्क़त ना हो इसका पुलिस ने विशेष ध्यान रखा।