कानपुर

 

गर्मियां शुरू होते ही स्टेशन पर पानी की समस्या हुई शुरू

 

यात्रियों के लिए वाटर कूलर का पानी मिलना हुआ मुहाल

 

 

 

 

 

गर्मियां शुरू होते ही सेंट्रल स्टेशन पर पानी के लिए यात्री परेशान घूमते नजर आते हैं।हर प्लेटफार्म पर पेयजल की टोटियां होने के बावजूद कभी-कभी इनमें पानी की सप्लाई नहीं होती है। जिससे की पानी बेचने वाले वेंडरों की पौबारह हो जाती है और वह दाम से दो गुने दामों पर पानी बेचते हैं। सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से लेकर 9 तक हर जगह पर शीतल पेय के नाम पर यात्रियों के साथ खिलवाड़ किया जाता है ।अप्रैल का महीना लगभग आधा बीत चुका है इसके बावजूद अभी तक ठंडे पानी की सप्लाई सेंट्रल स्टेशन पर नहीं हो रही है बीच-बीच में औरों का पानी मशीनों के द्वारा बेचा जा रहा है परंतु इस आरो के ठंडे पानी की निशुल्क व्यवस्था नहीं है जिससे गरीब यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।वैसे तो रेलवे अधिकारियों का कहना है कि गर्मियां शुरू होते ही यात्रियों के लिए रेलवे प्रशासन शीतल पेयजल की व्यवस्था शुरू कर देता है और हर जगह पर वाटर कूलर के पानी की सप्लाई की जाती है। वैसे प्लेटफार्म पर आरो के पानी की कीमत ₹8 की बोतल है। जबकि रेल नीर वेंडर द्वारा 20 से 30 रुपए प्रति बोतल बेचा जाता है। इस पर ना तो रेलवे अधिकारियों का कोई अंकुश है और ना ही आर ए एफ ही इस ओर कोई ध्यान देती है। अवैध वेंडर द्वारा पुरानी बोतलों में पानी भरकर उसे रेल नीर के नाम से बेचते हैं और पैसा वसूली करते हैं। रेलवे के सीटीएम आशुतोष मिश्रा का कहना है कि गर्मियां शुरू होते ही पूरे स्टेशन के पंखों को चालू कर दिया जाता है। ताकि यात्रियों को गर्मी में परेशानी ना हो साथ ही सभी वाटर कूलर को भी शुरू कर दिया गया है। इन वॉटर कलरों के माध्यम से यात्री ठंडे पानी का आनंद उठा सकते हैं और अपनी प्यास बुझा सकते हैं। सीटीएम के मुताबिक गर्मियां शुरू होते ही रेलवे यह सारी व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त कर देता है। और किसी भी यात्री को कोई शिकायत होने पर वह जब अधिकारियों को जानकारी देता है तब उसे तत्काल ही सही किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *