कानपुर 12 अप्रैल
*प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का कानपुर आगमन 24 अप्रैल को प्रस्तावित*
कानपुर, 24 अप्रैल:
भारतीय जनता पार्टी कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के अंतर्गत आज एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री श्री *नरेंद्र मोदी* जी के आगामी कानपुर दौरे की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष *प्रकाश पाल ने* की। इस अवसर पर भाजपा दक्षिण जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह,उत्तर जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित,ग्रामीण जिला अध्यक्ष उपेंद्र पासवान,क्षेत्रीय महामंत्री पूनम द्विवेदी,संत विलास शिवहरे,अनीता गुप्ता,पवन प्रताप,सुनील तिवारी सहित अन्य प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।
श्री पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी 24 अप्रैल को कानपुर आगमन पर मेट्रो के भूमिगत संचालन का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही नव निर्मित पनकी पावर हाउस एवं नवेली पावर प्लांट का लोकार्पण भी माननीय प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री जी एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे
श्री पाल ने यह भी बताया कि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु आगामी दिनों में एक विस्तृत और बड़ी तैयारी बैठक का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाओं पर चर्चा कर उन्हें अंतिम रूप दिया जाएगा।
उक्त जानकारी भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के मीडिया प्रभारी *अनूप अवस्थी ने* एक प्रेस नोट में दी है ।