*स्थापना दिवस सप्ताह के अंतर्गत वार्ड 42, परमट में स्वच्छता अभियान सम्पन्न*
कानपुर,12 अप्रैल भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस सप्ताह (6 अप्रैल से 12 अप्रैल) के अंतर्गत आज दिनांक 12 अप्रैल को वार्ड 42, परमट स्थित आनंदेश्वर मंदिर परिसर में एक व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया। यह अभियान प्रातः 10:30 बजे प्रारंभ हुआ, जिसकी अगुवाई जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित,सांसद रमेश अवस्थी,महापौर प्रमिला पांडे एवं विधान परिषद सदस्य सलिल विश्नोई पूर्व जिला अध्यक्ष दीपू पांडे ने की।
सैकड़ों की संख्या में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंदिर परिसर की सफाई, धुलाई, प्लास्टिक एवं फूलों के कचरे का निस्तारण जैसे कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लिया। श्रद्धालुओं ने भी इस अभियान में उत्साहपूर्वक सहभागिता की, जिससे अभियान को और अधिक गति प्राप्त हुई।
पूरे परिसर में “बम बम भोले”, “जय श्री राम” एवं “भारत माता की जय” के गगनभेदी उद्घोषों से वातावरण भक्तिमय एवं राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत हो गया।
इस अवसर पर सांसद *रमेश अवस्थी* ने कहा कि “भारतीय जनता पार्टी देश का एकमात्र ऐसा राजनीतिक दल है जो अपने स्थापना दिवस को सेवा, जनसंपर्क और समाजहित के अभियानों के रूप में मनाता है। यह अभियान कानपुर की जनता को स्वच्छता, सेवा एवं जनकल्याण के प्रति जागरूक करने का सशक्त माध्यम है।”
भारतीय जनता पार्टी का यह संकल्प है कि सेवा, समर्पण और स्वच्छता के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाया जाए।जिला मीडिया प्रभारी भाजपा कानपुर उत्तर अनुराग शर्मा ने बताया कि कानपुर उत्तर जिले के सभी मंडलों के मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। लाजपत नगर = काली मठिया
तिलक नगर= पिपलेश्वर मंदिर
सिविल लाइन= आनंदेश्वर मंदिर
राम लला = रामलला मंदिर
गीता नगर= मुरारी देवी मंदिर
राय पुरवा= सप्तभामन मंदिर
नारामऊ = उजियारी देवी मंदिर
कलेक्टर गंज= काली मंदिर
रतनलाल नगर= हनुमान मंदिर
पनकी= शिव मंदिर
जर्नल गंज= बिहारी जी मंदिर।
कार्यक्रम में . प्रमुख रूप से सुरेश अवस्थी,अनूप अवस्थी,अनुराग शर्मा,अभिनव दीक्षित श्री किशन दीक्षित बड़े जी,,आनंद मिश्रा,….संतोष शुक्ला,,पार्षद जीतू बाजपेई,उपेंद्र शुक्ला हेमू ।रोहित साहू,प्रमोद विश्वकर्मा,राघवेंद्र मिश्रा, वत्सेय त्रिपाठी,नीना अवस्थी, देवांग शर्मा,आदि लोग उपस्थित थे।
अनुराग शर्मा
मीडिया प्रभारी
भाजपा कानपुर उत्तर