*मेट्रो अधिकारियों के संग सांसद रमेश अवस्थी ने महत्वपूर्ण बैठक*
कानपुर 12 अप्रैल
सांसद श्री *रमेश अवस्थी* जी ने आज उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPMRC) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण के विस्तार संबंधी विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में मुख्य अभियंता अजहर सरताज एवं अपर मुख्य अभियंता ब्रजेश कुमार वर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में प्रस्तावित मेट्रो रूटों की समीक्षा की गई, साथ ही यह सुनिश्चित करने पर बल दिया गया कि शहर के नए एवं घनी आबादी वाले क्षेत्रों को भी मेट्रो नेटवर्क से जोड़ा जाए। सांसद अवस्थी ने कहा कि मेट्रो सुविधा का लाभ अधिक से अधिक नागरिकों को मिलना चाहिए, इसके लिए विस्तार कार्यों को तेज गति से पूरा किया जाना आवश्यक है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्री सुविधाओं में निरंतर सुधार हो तथा मेट्रो स्टेशनों पर नागरिकों को आधुनिक, सुरक्षित एवं सुविधाजनक परिवेश प्राप्त हो।
बैठक के दौरान आगामी 24 अप्रैल को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के संभावित कानपुर दौरे के संदर्भ में भी विशेष चर्चा की गई। सांसद अवस्थी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री के स्वागत एवं उनके प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों में कोई भी कमी न रहे। उन्होंने कहा कि यह कानपुर शहर के लिए गौरव का विषय है और हमें इसे पूरी जिम्मेदारी और समर्पण के साथ संपन्न करना है।
सांसद कार्यालय
कानपुर