हनुमान जयंती पर बार बालाओ ने लगाए अश्लील ठुमके,
कानपुर, कोहना थाना क्षेत्र के पुराने कानपुर में धार्मिक आयोजन के दौरान बार बालाओ ने जमकर अश्लील ठुमके लगाए इस दौरान वहाँ मौजूद लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया, सबसे महत्वपूर्ण बात यह रहीं कि धार्मिक आयोजन के दौरान जमकर अश्लीलता होती रहीं और आयोजकों ने भी इसका जमकर लुप्त उठाया, कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रशासन भी वहाँ मौजूद रहा,
आपको बताते चले कि डेढ़ सौ वर्षो से नवाबगंज के पुराना कानपुर में रानी घाट पर हनुमान जन्मोत्सव पर सांस्कृतिक और मनोरंजन कार्यक्रमों के साथ चौपाई मेला का आयोजन किया जाता है, चौपाई मेला में हर बार की तरह इस बार भी भगवान स्वरूप भव्य झाकियों को पुराना कानपुर क्षेत्र में निकल गया। हनुमान मंदिर में भव्य पूजा अर्चना की गई। देर रात मनोरंजन कार्यक्रम के तहत बार-बलाओ ने जमकर अश्लील ठुमके भी लगाए। प्रशासन की शक्ति और सुरक्षा के साथ हजारों लोगों ने चौपाई मेले का लुत्फ उठाया। चौपाई मेला आयोजकों का कहना है कि हनुमान जन्मोत्सव को चौपाई मेले के रूप में मनाया जाता है और सालों से या परंपरा चली आ रही है। लेकिन इस बार हनुमान जी के कार्यक्रम में भी इस तरह कि अश्लील डांस किसके कहने पर किया गया हजारों कि संख्या में वहाँ भक्त मौजूद रहे किसी ने भी इसका विरोध नहीं जाताया, वही इस मामले में कोहना थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि उनको इस मामले कि जानकारी नहीं है अगर कोई शिकायत करता है या तहरीर देता है मुकदमा दर्जकर कार्यवाही कि जायेगी
क्या बोले क्षेत्रीय लोग
कानपुर, धार्मिक कार्यक्रम में के दौरान हुए अश्लील डांस के दौरान क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि भगवान के कार्यक्रम इस तरह के नृत्य करना और कराना दोनों ही अपराध की श्रेणी में आते हैं ऐसा करने और करने वाले दोनों ही व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए भक्ति आस्था पर यह खिलवाड़ है, और भगवान हनुमान की जयंती पर इस तरह के कार्यक्रम कराना विक्टिम पाप का भागीदार बन रहा है,
धर्मिक कार्यक्रम कराने की थी अनुमति अश्लीलता पड़ोसनी की नहीं
कानपुर, धार्मिक कार्यक्रम करने की अनुमति दी गई थी, उस कार्यक्रम में अश्लील डांस हुआ है इसकी जानकारी नहीं हुई है कल शोभायात्रा में मै और थाने का फ़ोर्स मौजूद था, परमिशन थी इस लिए रानीघाट पर फ़ोर्स तैनात किया गया था धार्मिक कार्यक्रम के दौरान अगर किसी ने अश्लील डांस कराया है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी अफता के साथ किसी को भी खिलावन करने की परमिशन नहीं दी जाएगी