दिनांकः 13/04/2025

 

आज गोविन्द नगर विधानसभा क्षेत्र के मा. विधायक श्री सुरेन्द्र मैथानी जी ने, जिलाधिकारी कानपुर नगर को, गोविंद नगर विधानसभा सहित सम्पूर्ण कानपुर नगर में हरित क्षेत्रों, ग्रीन बेल्टों (डिवाइडर एवं पौधों को) आने वाली भीषण गर्मी से होने वाले नुकसान को, पर्यावरण की दृष्टि से अविलम्ब बचाये जाने के सम्बन्ध में एक पत्र प्रेषित किया है।

विधायक जी ने कहा कि, वर्तमान समय में सम्पूर्ण उत्तर भारत सहित कानपुर नगर भीषण गर्मी की तीव्रता से प्रभावित है। तापमान में निरंतर वृद्धि हो रही है और मौसम विशेषज्ञों द्वारा यह आशंका जताई जा रही है कि आने वाले सप्ताहों में गर्मी और भी अधिक तीव्र रूप ले सकती है। इस बदलते मौसम के प्रभाव से न केवल आमजन का जीवन प्रभावित हो रहा है, बल्कि प्रकृति की वह सौम्यता भी खतरे में है, जो सदैव हमारे पर्यावरण को संतुलन प्रदान करती रही है।

विधायक जी ने बताया कि, विशेष रूप से शहर की हरियाली, जो वृक्षों, पौधों और बाग-बगीचों के रूप में हमारे चारों ओर फैली हुई है। इस तीव्र गर्मी और जल एवं सम्बन्धित आवश्यकताओं की अनुपलब्धता के कारण गंभीर संकट का सामना कर रही है। गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र सहित सम्पूर्ण कानपुर नगर में वर्षों के सतत प्रयासों के माध्यम से सड़कों के किनारों, मध्य विभाजकों, पार्कों, चैराहों, आवासीय क्षेत्रों एवं विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर जो हरित पट्टियाँ विकसित की गई हैं, वे वर्तमान में समुचित देखभाल के अभाव में मुरझाने एवं सूखने की स्थिति में पहुँच रही हैं।

विधायक जी ने यह भी कहा कि, यह अत्यंत पीड़ादायक है कि जिन पौधों ने कभी इस शहर की वायु को शुद्ध किया, उसकी सुंदरता में चार चाँद लगाए और छाया प्रदान की, वे आज आने वाली गर्मी एवं उपेक्षा के कारण नष्ट हो रहे हैं। यह न केवल पर्यावरणीय क्षति है, बल्कि वर्षों की सामूहिक मेहनत का भी निरादर है। पौधे भी जीव हैं- उन्हें भी समय पर जल, खाद, संरक्षण एवं संवेदनशील देखरेख की आवश्यकता होती है। गर्मी के इस कठोर कालखंड में उनकी देखभाल और भी अधिक आवश्यक हो जाती है।

विधायक जी ने जिलाधिकारी कानपुर नगर को बताया कि, यह केवल एक पर्यावरणीय विषय नहीं है, बल्कि यह नागरिक स्वास्थ्य, शहरी जीवनशैली की गुणवत्ता और भावी पीढ़ियों के सुरक्षित भविष्य से भी जुड़ा हुआ विषय है। हरियाली का संरक्षण न केवल वायुमंडलीय तापमान को नियंत्रित करता है, बल्कि यह मानसिक शांति, जैव विविधता के संरक्षण, ध्वनि एवं वायु प्रदूषण की रोकथाम तथा वर्षा जल के संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

विधायक जी ने कहा कि, आपसे अपेक्षा है कि, इस गंभीर विषय पर प्राथमिकता के साथ ध्यान देते हुए आवश्यक निर्देश प्रदान किए जाएँ, जिससे गोविन्द नगर के साथ साथ पूरे कानपुर की हरियाली का समुचित रखरखाव सुनिश्चित हो सके। सभी सार्वजनिक स्थलों पर लगे पौधों की नियमित सिंचाई, छँटाई, पोषण, साफ-सफाई एवं सुरक्षा के लिए स्थायी व्यवस्था की जाए, जिससे वे इस भीषण गर्मी से बच सकें और आगे भी शुद्ध, स्वस्थ व स्थायी पर्यावरण का आधार बन सकें।

विधायक जी ने कहा कि, मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके पर्यावरण-संवेदनशील नेतृत्व में इस दिशा में शीघ्र, सकारात्मक और प्रभावी कदम उठाए जाएंगे, जिससे न केवल हमारी वर्तमान पीढ़ी को राहत मिलेगी, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी एक स्वच्छ, संतुलित और जीवनदायी वातावरण प्राप्त हो सकेगा।

विधायक जी ने सम्बन्धित आवश्यक कार्यवाही हेतु, उक्त पत्र के छायाप्रति नगर आयुक्त नगर निगम, कानपुर नगर को भी प्रेषित की है।

 

विपिन दुबे विधानसभा कार्यालय प्रभारी

13.04.2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *