पांडू नगर में खजूर रविवार, पाम संडे बड़े धूमधाम से मनाया गया
कानपुर, चर्च ऑफ़ क्राइस्ट पांडू नगर में खजूर रविवार बड़ी धूमधाम एवं उत्साह के साथ मनाया गया चर्च में उपस्थित ईसाई समाज के लोगों ने स्वागत गीतों को गया चर्च ऑफ़ क्राइस्ट के पास्टर इनामुअल सिंह ने खजूर दिवस पर यीशु मसीह के बारे में बताया कि आज के दिन ज़रूरतें मे यीशु मसीह का स्वागत खजूर की डलिया एवं लोगों ने अपने कपड़ों को बिछाकर किया था। आगे सैमुअल सिंह ने यीशु मसीह प्रार्थना में लोगों के लिए एवं अपने देश के लिए सुख शांति की दुआ की। सभा में पोस्टर अशोक डेनियल सिंह रीना सिंह मीना सिंह रविंद्र शांकी सिंह बंटी सिंह लीना जेनिफर सिंह रेनू सिंह ने चर्च को खजूर की डोलियां से साजाया।