ज्वेलर्स की दुकान का ताला तोड़ चोरी का प्रयास में आधा दर्जन शातिरों को पुलिस ने उठाया, जाँच जारी
कानपुर, चौबेपुर के कस्बा क्षेत्र में ज्वेलर्स की दुकान में ताला तोड़कर हुई चोरी के मामले में पुलिस ने करीब आधा दर्जन क्षेत्र के शातिर चोरों को फूटेज़ के आधार पर पूछताछ के लिए उठाया है,पुलिस सभी गहनता से पूछताछ कर रही है, थाना प्रभारी का कहना है कि जल्दी घटना का खुलासा किया जाएगा
आपको बताते चले कि चौबेपुर थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी रामनाथ की चौबेपुर जीटी रोड पर रामनाथ ज्वेलर्स के नाम से दुकान है, रामनाथ के अनुसार वह रोज की तरह रात करीब 9:00 बजे दुकान बंद करके घर चले गए थे, सुबह करीब 6:00 बजे राहगीरों ने दुकान का ताला टूटा होने की सूचना दी थी, ताला टूटा होने की सूचना मिलते ही तत्काल में दुकान पर पहुंचे तो देखा की दुकान का ताला टूटा है, शटर खोलकर अंदर दाखिल हुए तो सारा सामान सही सलामत रखा हुआ था, ताला टूटा होने की सूचना रामनाथ ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को दी, सूचना मिलते ही चौबेपुर थाने का फोर्स मौके पर पहुंचा पुलिस ने दुकान के बगल में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो उसमें शातिर लोहे की रॉड से दुकान का ताला तोड़ते हुए दिखाई पड़ रहे, किसी के आने की आहट के बाद ताला तोड़कर शातिर फरार हो गए, लेकिन चोरी की घटना को अंजाम नहीं दे पाए, पुलिस ने चोरो के हुलिए के आधार पर पूर्व में चोरी के मामले में जेल से छूटे अपराधियों कि कुंडली खंगाली और करीब आधा दर्जन से अधिक शातिरों को उठाकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी, थाना प्रभारी राज कुमार राठौर ने बताया कि सीसीटीवी फूटेज़ और हुलिए के आधार पर सभी को उठाया गया क्षेत्र में शातिर कई चोरी कि घटनाओं को पूर्व में भी अंजाम दे चुके है सभी से अलग अलग गहनता से पूछताछ कि जा रहीं है जल्द ही इस चोरी के प्रयास और पूर्व में भी हुई घटनाओं का खुलासा जल्द किया जायेगा,