#कानपुर नगर
*अखिल भारतीय हमारा समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने उप्र में वैश्यों के ऊपर हो रहे अत्याचार के खिलाफ सरकार से किए तीखे सवाल, प्रेस वार्ता कर पत्रकारों से करी बात*
अखिल भारतीय हमारा समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र राजेश गुप्ता ने आज कानपुर प्रेस क्लब में एक प्रेस वार्ता कर उप्र सरकार का ध्यान उप्र में वैश्य समाज पर हो रहे अत्याचारों और उनके उत्पीड़न की तरफ खींचा ।
बांदा जिला के व्यापारी शैलेन्द्र गुप्ता के मामले को सामने रखते हुए उन्होंने उप्र सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ से सवाल किए कि आखिर कब तक वैश्य समाज के ऊपर हो रहे उत्पीड़न की सुनवाई होगी । उन्होंने आगे बताया कि वर्तमान सरकार में वैश्य समाज के खिलाफ हो रहे अत्याचार की कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है उदाहरण के तौर पर उन्होंने पांच माह पूर्व सुल्तानपुर में हुई व्यापारी की हत्या, और बलिया में पुलिस के द्वारा व्यापारी के उत्पीड़न की बातें सबके सामने रखीं । बांदा के व्यापारी शैलेन्द्र गुप्ता के साथ एक मामूली विवाद में उनके ऊपर हुए हमले में बांदा पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है जिसके कारण वैश्य समाज में भय का माहौल है