धूमधाम से मनाया गया बाबा साहब का जन्मोत्सव
बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्मोत्सव के मौके पर आज नाना राव पार्क स्थित प्रतिमा स्थल पर जहां बौद्ध समाज ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किया वहीं जिले के आला अफसरों ने भी पहुंचकर बाबा साहब के जन्म उत्सव पर पुष्पांजलि की। इस मौके पर मेला स्थल के आसपास विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए गए थे। इसमें बच्चों के खेल को सामान से लेकर खाने पीने की व्यवस्था के साथ-साथ ज्ञानवर्धक पुस्तकों की प्रदर्शनी लगाई गई थी। यहां पर बौद्ध समाज से जुड़े लोगों ने बाबा साहब द्वारा रचित पुस्तकों का अवलोकन करने के साथ ही उनके खरीदारी भी थी। और उनके जीवन परिचय को जानने के लिए डीसीपी पूर्वी एस के सिंह ने बताया कि दलितों को अल्पसंख्यकों को एकजुट करने में बाबा साहब का विशेष योगदान रहा है। बाबा साहब ने देश के संविधान को बनाकर सभी को एक नया रास्ता दिखाया था। हम सभी बाबा साहब के बताये मार्ग पर चले और उनका अनुसरण करें तभी हम आगे बढ़ सकते हैं। इस मौके पर बाबा साहब को समाज के लोगो ने याद किया और अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।