कानपुर

14.04.2025

 

 

आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई ने दिनांक 14.04.2025 को बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती के शुभ अवसर पर विधायक निधि से *बाल्मीकि धर्मशाला हरबंस मोहाल* के पुनर्निर्माण का शिलान्यास किया।

क्षेत्र में गरीब वर्ग की मदद हेतु यह कार्य किया जा रहा है।

 

उदघाटन में क्षेत्रीय पार्षद कौशिक रजत बाजपेई, अमित शारदे बिल्रू बाल्मीकि, कुतुबुद्दीन मंसूरी, टिल्लू जायसवाल, रामू कुशवाहा, पप्पन शर्मा, आरिफ, संदीप गुप्ता, विशाल शुक्ला, बबलू जायसवाल, दीपा यादव, कुसुम बक्शी, जया साहू, मिंटू गुप्ता, बिक्कू दीक्षित, चंकी गुप्ता , दुर्गेश चक, वीरेंद्र त्रिपाठी, करूणेश श्रीवास्तव, पुण्य जैन, शीनेष कुमार, बाबी एहसास, हर्ष नागवंशी, राजेश शुक्ला, किशोर शारदे, आकाश यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *