प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का लिया जाएगा
कानपुर, आगामी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने सीएसए में परिसर में सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया जगह जगह पर जाकर भ्रमण किया इस दौरान जिलाधिकारी और पुलिस आयुक्त ने सभी अधिकारियों को सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर सभी को कड़े निर्देश दिया,
सीएसए में बन सकता है हैली पैड
कानपुर, प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सभी अधिकारियों ने सड़को पर उतर कर सुरक्षा ब्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने की कवायत तेज कर दी है वही जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह व पुलिस आयुक्त ने रैली व हैली पैड बनाये जाने की दृष्टि से चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय (सीएसए) में व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस मौके पर सांसद अकबरपुर देवेंद्र सिंह भोले, विधायक नीलिमा कटियार, विधायक सरोज कुरील, जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल, कमिश्नर के. विजयेंद्र पाण्डियन सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहें,
24, अप्रैल को आ सकते है प्रधानमंत्री मोदी,
कानपुर, 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संभावित कार्यक्रम को देखते हुए जिलाधिकारी व पुलिस आयुक्त व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम करना शुरू कर दिया है, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री की कार्यक्रम को देखते हुए लगातार बैठककर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम को लेकर चर्चा अधिकारियों के साथ की जा रही है,इस मौके पर जनप्रतिनिधियों से भी राय ली जा रही है,24 अप्रैल को प्रधानमंत्री के संभावित दौरे को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है, जिसको लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गई है,