जे सी आई , ब्रम्हावर्त ने अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं को स्टेशनरी का वितरण किया गया
छात्र एवं छात्राओं ने स्टेशनरी पा कर उनके चेहरे खिल उठे
कानपुर ,
जे.सी.आई ब्रह्मावर्त लेडी जे सी विंग के तत्वाधान में आर्य कन्या विद्यालय जूनियर हाईस्कूल रेल बाजार में विद्यालय में अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं को स्टेशनरी का वितरण किया गया, छात्र एवं छात्राओं ने स्टेशनरी पा कर उनके चेहरे खिल उठे ।
स्टेशनरी वितरण करने में जेसी चेयरपर्सन अनुष्का भगत जेसी कोऑर्डिनेटर पूजा अग्रवाल ने बताया कि संस्था का उद्देश्य बच्चो तक शिक्षा से संबंधित स्टेशनरी बच्चो तक पहुंचना है ताकि वो अच्छे से शिक्षा ग्रहण कर सकें।
विद्यालय परिवार से रोहित सेठी,मनोज कुमार,प्रियंका देशपांडे शालिनी चौहान ने आए हुए जे. सी.आई पदाधिकारीयो का स्वागत किय