कानपुर
हनुमंत बिहार में युवक ने मां को चाकू से गोदकर मार डाला
कानपुर के हनुमंत विहार थानाक्षेत्र में युवक ने अपनी मां की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी की तलाश में छापेमारी की और कुछ ने शव को पंचनामा कराना शुरू किया। शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि युवक जिस लड़की से शादी करना चाहता था उसकी मां उस लड़की को पसंद नहीं करती थी इसी बात को लेकर विवाद चल रहा था।
बताया गया है कि हनुमंत विहार में रहने वाली प्रमिला नाम की महिला इधर कुछ दिनों से अपनी बेटी के यहां रहकर अपने दांत का उपचार करा रही है। प्रमिला का बेटा राजा का क्षेत्र में ही रहने वाली युवती से प्रेम प्रसंग चलता है। वह इस युवती से शादी करना चाहता है लेकिन राजा की मां प्रमिला युवती को पसंद नहीं करती थी और उसने साफ कह दिया था कि वह किसी और लड़की से शादी करे इस बात को लेकर मां बेटे में विवाद चलता था। पुलिस को यह भी पता चला है कि राजा बिगड़ैल किस्म का है उसने मां पर दबाव बनाकर पहले ही करीब पंद्रह बीघा खेती अपने नाम करा ली थी। इस जमीन से होने वाली आमदनी वह अपने पास ही रखता था। इधर उसकी प्रेमिका ने दबाव बनाया कि वह मकान भी अपने नाम करा ले। इसके बाद वह उसके साथ शादी कर लेगी। इसके बाद से राजा अपनी मां पर दबाव बना रहा था कि वह पैतृक मकान उसके नाम कर दे लेकिन मां इस बात के लिये राजी नहीं थी। प्रेमिका को पसंद न करने और प्रेमिका के कहने पर तमाम दबाव बनाने के बाद भी मां द्वारा मकान उसके नाम न करने से नाराज राजा बुधवार को मां से मिलने पहुंचा और इसी दौरान उसके मौका पाकर अपनी मां पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे लहूलुहान मां प्रमिला जमीन पर गिर पड़ी और जब तक लोग उसे अस्पताल ले जाने का प्रयास करते उसकी मौत हो गई। एडीसीपी साउथ उपायुक्त महेश कुमार सिंह ने बताया कि राजा नाम का युवक अपनी प्रेमिका के कहने पर अपनी मां पर दबाव बना रहा था कि वह मकान उसके नाम कर दे लेकिन मां इसके लिये राजी नहीं थी इसी बात से नाराज होकर राजा ने अपनी मां की हत्या की है जल्द ही हत्यारोपी राजा को गिरफ्तार कर लेगी।