कानपुर

 

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के कुंभ में शामिल न होने पर एनएसयूआई का विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने रोका

 

कानपुर। स्वयं को हिंदुत्व का झंडाबरदार बताने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत के महाकुंभ स्नान में शामिल न होने पर कांग्रेस की छात्र शाखा एनएसयूआई ने विरोध जताया। एनएसयूआई नेता सौरभ के नेतृत्व में कार्यकर्ता मेस्टन रोड स्थित तिलक हाल से जुलूस निकालकर मोहन भागवत को गंगा जल भेंट करने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते में ही रोक दिया।

 

प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं से पुलिस ने प्रयागराज से लाया गया गंगाजल भी जब्त कर लिया और उन्हें आगे बढ़ने नहीं दिया। सौरभ का कहना था कि, “जो व्यक्ति हिंदुत्व का झंडा बुलंद करते हैं, वह महाकुंभ जैसे धार्मिक आयोजन में स्नान करने नहीं गए, इसलिए हम उन्हें प्रतीक रूप में गंगा जल भेंट करना चाहते थे।”

 

जब राहुल गांधी के कुंभ में शामिल न होने को लेकर सवाल पूछा गया तो एनएसयूआई नेता सौरभ ने कहा कि, “पार्टी के कई अन्य नेता कुंभ स्नान में शामिल हुए हैं। हमारी पार्टी सामूहिक रूप से आस्था का सम्मान करती है।”

 

इस पूरे घटनाक्रम के चलते कुछ देर के लिए क्षेत्र में हलचल मच गई। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *