भाकियू किसान मोर्चा मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच दिया ज्ञापन
कानपुर की बिल्हौर तहसील के चौबेपुर ब्लाक स्थित बाबा वनखंडेश्वर महादेव मंदिर के पास से होकर गुजर रही रिंग रोड पर मंदिर तक आने के लिए रस्ता देने , और बनी ग्राम पंचायत के कोटेदार द्वारा पांच गांवों के ग्रामीणों को दिया जाने वाला राशन में घपला करने के साथ ही इतरा ग्राम में बन रही सोसाइटी को जल्द से जल्द पूरा करवा कर जनता को सौंपे जाने जैसी मांगों को लेकर कानपुर जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए मांग करी है कि उनकी मांगों पर जल्द से जल्द सुनवाई करी जाए अन्यथा उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।भाकियू नेता अजीत सिंह ने बताया कि पूर्व में भी वह अनेकों बार इन्हीं मांगों को लेकर अपनी आवाज बुलंद करते आए है लेकिन कहीं से कोई सुनवाई नहीं हो रही है । प्राचीन मंदिर के पास से होकर निकलने वाली रिंग रोड से हम ग्रामीणों को कोई भी आपत्ति नहीं है लेकिन हम सब क्षेत्रवासियों की मांग है कि रिंग रोग में चढ़ने और उतरने का एक कट पॉइंट दिया जाए क्योंकि महादेव के दर्शन करने के लिए यहां श्रद्धालू बहुत दूर-दूर से आते हैं । इसके साथ ही बनी ग्राम के कोटेदार की जांच करवा कर ग्रामीणों को राहत भी दिलाई जाए ।