कर्मचारी संगठन ने आतंकवाद मुर्दाबाद आतंकियों को फांसी दो के नारे लगाए
कानपुर, आज दिनांक 23 अप्रैल 25 को सुबह 11:00 बजे जम्मू कश्मीर में हुए हमले के विरोध में कर्मचारी संगठन के मंडल अध्यक्ष मोहम्मद परवेज आलम ने आतंकवाद मुर्दाबाद आतंकियों को फांसी दो के नारे लगाते हुए एम ए सोलंकी पब्लिक स्कूल दलेल पुरवा कानपुर नगर के मैनेजर हाजी कौसर सोलंकी एवं स्कूल का स्टाफ बच्चों के साथ मुस्लिम क्षेत्र में रैली निकालकर आतंकवादियों के विरुद्ध आक्रोश दिखाया और सरकार से मांग की देश से आतंकवादियों का सफाया कर दिया जाए तथा आतंकी हमले में मरने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसी प्रकरण में बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी संगठन ने मांग की गई भारत सरकार पाक अधिकृत कश्मीर को अपने कब्ज़े मे लेकर आतंकवादियों को नेस्तनाबूत करे। शाहाब सरताज प्रांतीय महामंत्री बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी संगठन ने सभी मृत पर्यटकों की प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति प्रदान करने के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की।