*’‘निहत्थे मासूम लोगों पर गोलियों से हमला अत्यंत कायरतापूर्ण हरकत’’*

 

*आतंकवादियों के मंसूबों को कभी कामयाब नहीं होने दिया जा सकता : मोहीउद्दीन खुसरू ताज*

 

 

कानपुर :-कश्मीर के पहलगाम ज़िले में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए मदरसा जामे उल उलूम जामा मस्जिद पटकापुर के मोहतमिम व मुतवल्ली मोहीउद्दीन खुसरू ताज ने कहा कि जिस तरह से निहत्थे मासूम लोगों पर हमला करके उन्हें गोलियों का निशाना बनाया गया वह अत्यंत कायरतापूर्ण और घृणित कृत्य है। जैसा कि मालूम हुआ कि आतंकवादियों ने लोगों को धर्म के नाम पर उन्हें निशाना बनाया यह और भी खतरनाक और बड़ा जुर्म है। हम मृतकों के परिजनों के साथ दुःख में शामिल हैं। हमारी दुआ है कि अल्लाह तमाम घायलों को जल्द सेहत और मृतकों के परिजनों के सब्र ए जमील अता फरमाए। उन्होंने इस पर भी अफसोस व्यक्त किया कि जिस तरह से इस हमले को एक वर्ग विशेष से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है यह भी ग़लत बात है। क्योंकि हमारी जानकारी में है हमले के समय जहां आतंकवादियों ने लोगों पर हमला किया वहीं बड़ी संख्या में ऐसे स्थानीय मुसलमान अवाम भी सामने आये जिन्होंने वहां के लोगों को गोलीबारी से बचने के लिये अपने घरों और प्रतिष्ठानों में शरण देकर उनके जीवन की रक्षा की, अपनी जान की परवाह किये बग़ैर उन्हें तत्काल प्राथमिक चिकित्सा और राहत का सामान मुहैया कराया। ऐसी वारदातों को अंजाम देने वालों का उद्देश्य देश के अमन व शांति को नुक्सान पहुंचा कर अवाम में भय और संशय का माहौल पैदा करना होता है, जिसे किसी भी की़मत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। केन्द्र और राज्य की सरकारें अपनी ज़िम्मेदारियों को पूरा करते हुए मुजरिमों को उनके अंजाम तक पहुंचाने में अपने कर्तव्यों को पूरा करें, सख्त कार्यवाही करें, लेकिन साथ ही देश में बढ़ते नफरत के माहौल से हमें अपने शहर और प्रदेश के माहौल को प्रदूषित करने और नफरती प्रोपगण्डे से बचाना हम सबकी ज़िम्मेदारी है। मोहीउद्दीन खुसरू ताज ने शहर के तमाम अवाम व खास से आपसी मुहब्बत और भाईचारे बनाये रखने, आपस में धर्म और ज़ात के नाम पर नफरत की दीवार खड़ी करने वालों के नापाक मंसूबों को नाकाम बनाने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *