गेंहूँ बेचने जा रहे किसान की सड़क हादसे में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
कानपुर, घर से गेंहू लेकर फतेहपुर जा रहे किसान के लोडर को पीछे से आ रहे तेज़ रफ्तार ने महाराजपुर थाना क्षेत्र में हाइवे पर टक्कर मार दी, टक्कर लगने से लोडर अनियंत्रित होकर ट्रक के पीछे घुस गया जिससे आगे बैठा युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं लोडर चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया, राहगीरों ने 112 नंबर डायल कर घटना की सूचना पुलिस को दी, जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, वहीं पुलिस ने मृतक के पास मिले मोबाइल से घटना की जानकारी परिजनों को दी, जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुँचे जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजते हुए लोडर चालक को पास के निजी हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया,
महाराजपुर थाना क्षेत्र के महोली गांव निवासी अमरनाथ सिंह के परिवार में पत्नी माया देवी दो बेटे, बड़ा बेटा गुंजन सिंह उर्फ़ निखिल, छोटा बेटा युवराज सिंह (18) किसानी के साथ साथ बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र है पिता अमरनाथ ने बताया की बेटा बुधवार को घर से लोडर में गेहूँ लादकर बेचने के लिए फतेहपुर जनपद जा रहा था अभी वह घर से निकलकर महाराजपुर हाइवे पे पहुंचा ही था की पीछे से आ रहे तेज़ रफ्तार ट्रक ने ओवर टेक करने के चक्कर में लोडर में टक्कर मार दी, टक्कर लगने से लोडर अनियंत्रित होकर पीछे से ट्रक में घुस गया, जिससे आगे बैठा युवक ट्रक और लोडर में दब गया और वहीं लोडर चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया, राहगीरों ने 112 नंबर डायलकर घटना की सूचना पुलिस को दी, जानकारी मिलते ही महाराजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल के पास मिले मोबाइल से घटना की जानकारी पुलिस को दी, जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुँचे, पुलिस दोनों को सीएचसी सरसौल ले गए जहाँ डॉक्टरों ने बेटे की हालत गंभीर होने की बात कहकर उसे काशीराम हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया, जहाँ उपचार के दौरान बेटे की मौत हो गई, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, थाना प्रभारी संजय कुमार पांडेय ने बताया पीड़ित परिजनों ने तहरीर दी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्जकर पुलिस हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज खंगाल कर ट्रक चालक की खोजबीन के प्रयास करेगी,