कानपुर
पहलगांव कश्मीर में जो आतंकी हमला हुआ जिसमें 28लोगों की जान गई इससे भारतीय लोगों में भारी संख्या में आक्रोश दिखाई दिया।आज समाज सेविका स्नेहा वाजपेई जी अपने साथ तमाम महिलाओं वह संगठन के पदाधिकारी के साथ बड़ी संख्या में पहुंचकर डीएम कार्यालय पहुंच कर जोरदार प्रदर्शन किया ।पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए हिंदू हिंदू भाई-भाई के नारों से कानपुर कचहरी स्थित डीएम कार्यालय में स्नेह वाजपेई जी के संगठन की आवाज गूंजती रही।हिंदू स्वाभिमान रक्षा समिति ने बैनर के माध्यम से बोला कि जो 28 लोग आतंकी हमले की शिकार हुए है,उन मुस्लिम आतंकियों को भी जहन्नुम का रास्ता दिखाया जाए।क्योंकि मुस्लिम आतंकियों ने न राज्य पूछा न जाती पूछी अगर पूछा तो सिर्फ धर्म,इससे हिंदू के स्वाभिमान को भारी ठेस पहुंची है,जिससे हिन्दू समाज आक्रोशित दिखाई दे रहा है।
हिंदू स्वाभिमान रक्षा समिति से अलका कालरा डॉक्टर सुलकनणा दीक्षित हजारों की संख्या में आदि लोग मौजूद रहे।और सरकार से न्याय की मांग कर आवाज उठाई।