*पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले से निर्दोष लोगों की हत्या किए जाने के विरोध में समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर का बड़ा चौराहे से मौन कैंडल मार्च भारत माता प्रतिमा पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की*
*हाजी फजल महमूद*
कानपुर गुरुवार कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले से निर्दोष लोगों की हत्या किए जाने के विरोध में समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर पीडीए मिशन वार्ड अध्यक्षो फ्रंटल अध्यक्षों तथा प्रबुद्ध वर्गों ने सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद के नेतृत्व में बड़े चौराहे से शाम 6:00 बजे मौन कैंडल जुलूस चलकर भारत माता प्रतिमा पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की
महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में कहा कि पहलगाम में आतंकी हमले से हजारों टूरिस्टो ने अपना रिजर्वेशन कैंसिल करा लिया जिसकी वजह से हजारों लोगों की रोजी-रोटी पर्यटको के सहारे चलती थी वह समाप्त हो गई सरकार ने पर्यटको की सुरक्षा में ध्यान नहीं दिया जिसके कारण कश्मीर पहलगाम की घटना से पूरा विश्व स्तब्ध रह गया कि आतंकियों ने से निपटने के लिए प्राथमिकता देनी होगी
महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में आगे कहा कि सपा व्यापार सभा ने पूरे महानगर में अपना व्यापार व दुकानें 2:00 तक बंद रखी तथा महानगर के आसपास के जिलों से व्यापारियों ने कारोबार बंद कर पहलगाम घटना की निंदा कर शहर में आपूर्ति बंद रखी।।
कैंडल मार्च मे प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद, प्रदेश सचिव के के शुक्ला,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू, महासचिव संजय सिंह बंटी,ओम प्रकाश मिश्रा,नंदलाल जयसवाल,हाजी एहसान खान,आनंद शुक्ला,महेन्द्र सिह,नीलम रोमिला सिंह, रजत मिश्रा,फखर इकबाल, सुभाष द्विवेदी,नरेंद्र सिंह पिंटू,कुलदीप यादव,विनय गुप्ता,सुलेखा यादव,शादाब आलम,दीपक खोटे,अर्पित त्रिवेदी,अरमान खान,के के मिश्र,राजेश गोंड कश्यप,आकाश यादव,सलमान मंसूरी,पूजा यादव,दीप शिखा सिंह,चंदन बादशाह,जनार्दन सिंह,राजू पाल,अजय पांडेय,संजय अधिकारी,पंकज गुप्ता,शादाब खान,फारुख निजामी अमित चौरसिया आदि लोग मौजूद रहे। ।