भाजपाइयों ने कैंडल मार्च निकल कर मृतकों को दी श्रद्धांजलि
पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद आक्रोशित जनता ने जहां आज पूरे देश में जगह-जगह धरना प्रदर्शन किया वहीं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कानपुर शहर में नाना राव पार्क स्थित डॉ अंबेडकर प्रतिमा से एक कैंडल मार्च निकाला। यह कैंडल मार्च माल रोड होते हुए फूल बाग स्थित गांधी प्रतिमा पर समाप्त हुआ। इस कैंडल मार्च में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारीयो के साथ-साथ विधायक सलिल बिश्नोई सुरेंद्र मैथानी जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक पांडे समेत अनेको कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे। कैंडल मार्च के दौरान जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित ने कहा हम सभी इस आतंकवाद की निंदा करते हैं और केंद्र सरकार से मांगकरते हैं कि वह जल्द से जल्द इस मामले में फैसला ले और आतंकवादियों को कड़ी से कड़ी सजा दे। केंद्र सरकार सर्जिकल स्ट्राइक कर इन आतंकवादी घटनाओं के लिए सबक सिखाएं। कैंडिल मार्च में भाजपा कार्यकर्ता मृतक शुभम के चित्र पर माला डालकर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए चल रहे थे।