एम०आर०सी० समाज कल्याण सेवा समिति कानपुर की ओर से कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा पर्यटकों की गयी जघन्य हत्या के विरोध में एक श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन बरगद चौराहा, केशव वाटिका कल्यानपुर कानपुर में किया गया।इस श्रृद्धांजलि आयोजन में उपस्थित लोगों ने कैंडिल प्रज्जवलित कर मृतकों के प्रति 2 मिनट का मौन रखकर श्रृद्धांजलि अर्पित की।कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे संस्था संचालक प्रभात कटियार ने कहा कि यह हमला न केवल किसी एक समुदाय पर बल्कि पूरे मानवता पर किया गया है। पाकिस्तान की धरती से लगातार फैल रहे आतंकवाद के खिलाफ अब मौन नहीं रहा जा सकता है।

इस श्रृद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से सरोजनी सिंह, आशा कटियार, डा० सुमन बाला, श्रीमती शीला कटियार मनु कटियार एवं अन्य स्थानीय लोगों ने उपस्थित होकर मृतकों को नम आंखों से श्रृद्धांजलि दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *